सीएम योगी ने सांसदों और विधायकों से मिलने का दिन, समय व स्थान किया निर्धारित
सीएम योगी लगातार जनसमस्याओं को लेकर बेहद सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ जनता के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को भी किसी लाभ से वंचित नहीं रखना चाहते हैं इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसदों से और विधायकों से मिलने का दिन, समय व स्थान निर्धारित कर दिया है।
लखनऊ: सोमवार को सीएम ने सांसदों व विधायकों से मिलने के लिए अपना समय निर्धारित किया है। सीएम ऑफिस के ट्वीट के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ सांसदों से हर शुक्रवार को शाम 4 से 5 बजे तक शास्त्री भवन (सचिवालय एनेक्सी) में मिलेंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
इसके साथ ही वह हर सोमवार तथा गुरुवार को शाम चार से 5 बजे तक विधायकों से मिलेंगे। इस भेंट को सुलभ बनाने के लिए सांसदों व विधायकों से अपने साथ किसी अन्य को न लाने का अनुरोध सीएम कार्यालय से किया गया है।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: 600 से अधिक भ्रष्ट अफसरों पर योगी सरकार का हंटर, देखें कितनों को किया जबरन रिटायर
सीएम ने भरोसा जताया कि इसके माध्यम से जनता की समस्याओं की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सकेगी और उनके समाधान के लिए सार्थक प्रयास किए जा सकेंगे।