CM Yogi in Delhi: नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम योगी ने की अमित शाह से मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिये दिल्ली पहुंचे। बैठक के बाद सीएम योगी अमित शाह से मुलाकात के लिए पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक में भाग लिया। नीति आयोग की इस बैठक के बाद सीएम योगी अमित शाह से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
अमित शाह और सीएम योगी के बीच लगभग 40 मिनट की बैठक चली। बताया जाता है कि इस बैठक में दोनों के बीच उत्तर प्रदेश में भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हुई।
गृह मंत्री अमित शाह के आवास हुई इस बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। लगभग 40 मिनट तक चली इस बैठक के दौरान अमित शाह ने सीएम योगी से उत्तर प्रदेश में चल रही कुछ अहम योजनाओं की भी जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: Bihar: जेडीयू से निष्कासुत अजय आलोक ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बोले कई बड़े हमले
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम योगी और अमित शाह की मैराथन बैठक में सिर्फ मंत्रिमंडल और नौकरशाही में फेरबदल पर चर्चा
बताया जाता है कि सीएम योगी ने अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर भी चर्चा की और अपने राज्य को लेकर उनसे अपना नया रोडमैप भी शेयर किया।
नीति आयोग की बैठक में यूपी सीएम योगी ने एक बार फिर यूपी को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने की बात दोहराई। इस मौके पर उन्होंने राज्य की मौजूदा और भावी विकास योजनाओं से जुड़ी कई जानकारी भी दी।