Lockdown in UP: सीएम योगी ने टीम 11 के साथ की बैठक, प्रवासी मजदूरों से की ये अपील..
सीएम योगी ने आज हुई टीम 11 की बैठक में प्रवासी मजदूरों से पैदल चलकर अपने घरों को न जानें की अपील की है। सरकार द्वारा प्रवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः लॉकडाउन के कारण कई मजदूर अलग-अलग राज्यों में अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। इस दौरान पैसे और राशन खत्म होने के कारण उन्होनें पैदल ही अपने घर तक का सफर शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ मेयर ने लखनऊ नगर निगम पर लगाये गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा भत्ता, लॉकडाउन के चलते य़ूपी सरकार का फैसला
शुक्रवार को प्रवासी कामगारों द्वारा पैदल यात्रा करने पर सीएम ने अपनी चिंता जताई है।उन्होने अफसरों को निर्देश दिए हैं की प्रवासियों को पैदल यात्रा करने से मना किया जाए और उनके लिए ट्रेनों और बसों का इंतजाम किया जाए। ये जानकारी प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज पत्रकारों को दी है।
यह भी पढ़ें: यूपी पहुँचे कामगारों को रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में अब परशुराम के नाम पर राजनीति, ब्राह्मण वोटों के लिए राजनैतिक दलों में मची होड़
साथ ही मंडियों, बाजारों और अस्पतालों के आसपास के इलाकों में छिड़काव कराने का निर्देश अग्निशमन विभाग को दिया है। इसके लिए पहले से निर्धारित किए गए हॉटस्पाट इलाकों को संक्रमणमुक्त कराया जायेगा। वहीं सीएम के निर्देश पर यूपी के अस्पतालों में अब तक 48 हजार बेड के इंतजाम किया जा चुका है।
परिवहन निगम की 10 हजार बसों को प्रवासियों को उनके घरों तक पंहुचाने के लिए लगाया जा रहा है।