नमकीन के पैकेट में कोकीन, दिल्ली में फिर पकड़ी 2 हजार करोड़ की कोकीन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दस दिन के भीतर दिल्ली में करोड़ों की कोकीन पकड़ी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नमकीन के पैकेट से कोकीन बरामद
नमकीन के पैकेट से कोकीन बरामद


नई दिल्ली: राजधानी में त्यौहारी सीजन के बीच जहर घोलने की साजिश लगातार सामने आ रहीं हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने दस दिन के भीतर दिल्ली में करोड़ों की कोकीन पकड़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रमेश नगर (Ramesh Nagar) इलाके में स्थित गोदाम से 2000 करोड़ की कोकीन (Cocaine) पहुंचने में एक वाहन में लगे जीपीएस (GPS) ने महत्चपूर्ण भूमिका निभाई। दरअसल, 2 अक्तूबर को महिपालपुर एक्सटेशंन (Mahipalpur Extension) में पकड़ी कई कोकीन की अबतक की सबसे बड़ी खेप के आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि एक वाहन के जरिये कोकीन की खेप छिपाई जा रही है।

पुलिस ने वाहन के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि इसमें जीपीएस लगा है। फिर पुलिस ने जीपीएस की मदद से जहां-जहां इस वाहन को लेकर जाया गया, वहां-वहां अपनी टीम व मुखबिरों के जरिये जानकारी जुटानी शुरू की। इसके बाद यह खुलासा हुआ कि इस वाहन के जरिये कुछ सामान रमेश नगर इलाके में स्थित एक गोदाम में नमकीन के पैकेटों में पैक करके डिब्बों में रखा गया है। यह गोदाम कुछ दिन पहले ही किराए पर लिया गया था। इस इसके बाद ही पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाई और सारी सूचना पुख्ता करने के बाद गोदाम में छापेमारी कर कोकीन की यह खेप भी बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें | हिस्ट्रीशीटर को दिल्ली पुलिस के साथ लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुबई से जुड़े गिरोह के तार 

कोकीन की तस्करी के इस नेटवर्क को लेकर पुलिस का का कहना है कि इसका संचालन कथित तौर पर दुबई स्थित व्यवसायी वीरेंद्र बसोया द्वारा हो रहा था। उसके दुबई में रहते हुए इस नेटवर्क को संचालित करने की सूचना मिली है। और इसके लिए वह कथित तौर पर तुषार गोयल और जितेंद्र गिल उर्फ जस्सी की मदद ले रहा था। हालांकि इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इनके जरिये पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने बसोया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया है। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक राष्ट्रीय राजधानी से करीब 7600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 762 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है।

आरोपी फरार 

यह भी पढ़ें | हैदराबाद एनकाउंटर पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

मामले की जांच में जुटी स्पेशल सेल को ऐसा संदेह है कि रमेश नगर के गोदाम में कोकीन पहुंचाने वाला यूके का नागरिक इसे देश के अन्य हिस्सों में ले जाना चाहता था, लेकिन पुलिस की जब्ती से पहले ही आरोपी वहां से भाग गया। दरअसल, स्पेशल सेल ने महिपालपुर में एक गोदाम से 562 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दो और लोगों को अमृतसर और चेन्नई से पकड़ा था जबकि इससे पहले दिन में, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के हापुड के मूल निवासी अखलाक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।










संबंधित समाचार