मुंद्रा पोर्ट पर कंटेनर से 10.4 करोड़ रुपये के मूल्य कोकीन बरामद, जानिये DRI के एक्शन के बारे में

डीएन ब्यूरो

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इक्वाडोर से गुजरात में कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह पर लाये गए एक कंटेनर से 1.04 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.4 करोड़ रुपये से अधिक है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कंटेनर से 10.4 करोड़ की कोकीन जब्त
कंटेनर से 10.4 करोड़ की कोकीन जब्त


अहमदाबाद: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इक्वाडोर से गुजरात में कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह पर लाये गए एक कंटेनर से 1.04 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.4 करोड़ रुपये से अधिक है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि डीआरआई को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण अमेरिकी देश से आयातित कुछ खेपों में मादक पदार्थ होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | अहमदाबाद में भी बुराड़ी कांड, तंत्र-मंत्र के चक्कर में परिवार के तीन लोगों ने दी जान

विज्ञप्ति के मुताबिक, कच्छ जिले के गांधीधाम में कंटेनर रखे जाने वाले स्थान पर एक कंटेनर रखा हुआ था, जिसके निरीक्षण से पता चला कि संदिग्ध खेप का इंट्री बिल दाखिल नहीं किया गया था।

सूत्रों ने खुलासा किया कि कंटेनर 2021 में आयात किया गया था और मुंद्रा बंदरगाह पर उतारे जाने के बाद गांधीधाम में माल ढुलाई स्टेशन पर पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें | गुजरात में भीषण बाढ़, 70 लोगों की मौत










संबंधित समाचार