पीएम मोदी ने गुजरात बाढ़ का लिया जायजा, हालातों की समीक्षा
गुजरात में आई बाढ़ से मची तबाही का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी गुजरात पहुंचे। उन्होंने बाढ़ के हालातों की समीक्षा की।
नई दिल्ली: भारी बारिश के चलते गुजरात में आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। बाढ़ के कहर का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी विशेष विमान से गुजरात पहुंचे।
यह भी पढ़ें: गुजरात में भीषण बाढ़, 70 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें |
बाढ़ प्रभावित बिहार के लिये पीएम मोदी ने किया 500 करोड़ के फंड का ऐलान
पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और गुजरात में बाढ़ के हालातों की समीक्षा की। इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री विजय रूपानी समेत कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
महराजगंज: 15 दिन में तीसरी बार टूटा महाव नदी का बांध
24 घंटों में बारिश का अलर्ट
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी के दिल्ली दौरे की पल-पल की खबर केवल डाइनामाइट न्यूज़ पर
बता दें कि भारी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का भी अलर्ट जारी है। इस बीच राहत और बचाव में जुटी एजेंसियों ने अब तक भारी बारिश और बाढ़ में फंसे एक हजार से ज्यादा लोगों को बचाया है। करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ के पानी से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।