सरकार पर कांग्रेस का हमला तेज, बढती तेल कीमतों के खिलाफ राहुल गांधी ने लॉंच किया ये कैंपन
एलएसी पर चीन के साथ हिंसक झड़प समेत पिछले दिनों से लगातार बढ रही तेल कीमतों को लेकर सरकार पर हमलावर कांग्रेस में अब अपना हमला और तेज कर दिया है। पढिये, पूरी खबर..
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प की वारदात और देश में लगातार बढ रही तेल कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर पिछले कुछ दिनों से हमलावर कांग्रेस है। पार्टी ने सरकार के खिलाफ अब अपना हमला और तेज कर दिया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को इसके लिये बकायदा एक कैंपन भी लॉंच किया है।
आइये #SpeakUpAgainstFuelHike campaign से जुड़ें। pic.twitter.com/oh8AEfqM3y
यह भी पढ़ें | राहुल गांधी कर्नाटक में बोले- सरकार ने पहले संसद में मेरा माइक बंद किया और फिर लोक सभा सांसद से अयोग्य ठहराया
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2020
देश में पिछले कुछ दिनों से हर रोज बढ रहे पेट्रोल और डीजल कीमतों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी विरोध को तेज गति देने के लिये कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह एक कैंपेन की शुरुआत की, जिसमें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देश की आम जनता से आगे आने और बोलने की अपील की गयी है।
राहुल गांधी ने अपने इस कैंपन की शुरूआत ट्वीटर पर एक संदेश के साथ अपनी एक वीडियो के साथ की। राहुल गांध ने इसमें लिखा है- आइये #SpeakUpAgainstFuelHike Campaign से जुड़ें।
यह भी पढ़ें |
किसान-मजदूर को कमजोर करना सरकार का लक्ष्य : राहुल
कांग्रेस सोमवार को देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।