राहुल गांधी कर्नाटक में बोले- सरकार ने पहले संसद में मेरा माइक बंद किया और फिर लोक सभा सांसद से अयोग्य ठहराया

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक जनसभा में कहा कि यह दुखद है कि आज आरएसएस और भाजपा के लोग देशभर में लोकतंत्र पर हमले कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी
कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी


बेंगलुरु: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने पहले संसद में मेरा माइक बंद कर दिया गया, मुझे बोलने नहीं दिया गया। फिर मुझे लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि आज आरएसएस और भाजपा के लोग देशभर में लोकतंत्र पर हमले कर रहे हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि RSS-BJP के लोग हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैलाकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। मैंने भाजपा के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि अडाणी के साथ उनका क्या संबंध है।

यह भी पढ़ें | Congress Plenary Session: राहुल गांधी बोले- अडाणी मामले की सच्चाई आने तक सरकार से सवाल पूछते रहेंगे

उन्होंने कहा कि आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटायी जाए। मोदी जी, यह सीमा हटाइए और फिर ओबीसी के बारे में बात कीजिए

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में चुनावी वादों को लागू करने पर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Politics: राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा पीएम पर निशाना, कही- ये बड़ी बात

उन्होंने जनसभा में लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप ये सुनिश्चित करें कि कांग्रेस को कम से कम 150 सीट मिलें और बहुमत मिले वरना वे (भाजपा) आपके पैसों का इस्तेमाल कर विधायक खरीदेंगे।










संबंधित समाचार