कांग्रेस ने राजस्थान में की दो नए सचिवों की नियुक्ति, पढ़िये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान के लिए दो नए सचिवों को नियुक्त किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फ़ाइल)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फ़ाइल)


जयपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान के लिए दो नए सचिवों को नियुक्त किया है।

पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ को सच‍िव के रूप में राजस्थान के पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह के साथ संबद्ध किया गया है। इसके साथ उत्तराखंड से तीन बार के विधायक काजी मुहम्मद निजामुद्दीन को भी रंधावा के साथ संबद्ध किया गया है, जो पूर्व की तरह सचिव पद पर बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें | पायलट की पदयात्रा उनकी निजी यात्रा है और इसका पार्टी संगठन से कोई लेना देना नहीं : डोटासरा

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के प्रभारी के साथ संबद्ध सचिवों को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है। राज्‍य में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं।

पार्टी ने राठौड़ को गुजरात में उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त कर राजस्‍थान में जिम्मेदारी दी है जबकि राजस्थान से तरुण कुमार (कांग्रेस सचिव) को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : शाह










संबंधित समाचार