पायलट की पदयात्रा उनकी निजी यात्रा है और इसका पार्टी संगठन से कोई लेना देना नहीं : डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की अजमेर से जयपुर तक की पदयात्रा उनकी निजी यात्रा है और इसका पार्टी संगठन से कोई लेना देना नहीं है।
जयपुर: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की अजमेर से जयपुर तक की पदयात्रा उनकी निजी यात्रा है और इसका पार्टी संगठन से कोई लेना देना नहीं है।
टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दों को लेकर अजमेर से जयपुर तक ‘जन संघर्ष पदयात्रा’ निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पहुंची बिजोलियां, तिलस्वां मन्दिर में करेंगी अभिषेक
डोटासरा ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में कहा, ‘‘यह उनकी (पायलट की) निजी यात्रा है। यह कांग्रेस की संगठन यात्रा नहीं है।’’
यह पूछे जाने पर कि इससे पार्टी को फायदा होगा या नुकसान, उन्होंने कहा कि यह पार्टी नेतृत्व को तय करना है।
यह भी पढ़ें |
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के विरोध में अजमेर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी आलाकमान को इस पर फैसला लेना है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी संगठन की यात्रा वह है जिसमें पार्टी का चिह्न हो और (पार्टी अध्यक्ष) मल्लिकार्जुन खरगे, (पूर्व अध्यक्ष) सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें हों या जब अखिल भारतीय कांग्रेस समिति या राज्य कांग्रेस समितियां ऐसी गतिविधि के लिए कोई कार्यक्रम देती हैं।