जनता से कट चुकी है कांग्रेस: जावडेकर
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने किसानों से जुड़े नये कानूनों के विरोध पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुये मंगलवार को कहा कि वह जनता से कट चुकी है और अपने ही वादों को भूल गई है।
नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने किसानों से जुड़े नये कानूनों के विरोध पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुये मंगलवार को कहा कि वह जनता से कट चुकी है और अपने ही वादों को भूल गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी के इन कानूनों के विरोध के बारे में पूछे जाने पर जावडेकर ने कहा “उनके विरोध का मैं ज्यादा जिक्र नहीं करूँगा। कांग्रेस अब हताश-निराश पार्टी है। वह जनता से कट चुकी है, अपने ही वादों को भूल गई है और उसके ही प्रधानमंत्री (डॉ. मनमोहन सिंह) क्या कह रहे थे भूल गई है।”
यह भी पढ़ें |
गधा, घोड़ा, बैल, बाइक भी भारत बंद में..
केंद्रीय मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पर “दलालों के साथ खड़े होने” का आरोप लगाते हुये कहा कि नये कानून लागू हो गये हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पहले से घोषित है। एमएसपी की दरों पर ताबड़तोड़ खरीद भी शुरू हो गई है। किसान अपना धान बेच रहे हैं।
जावडेकर ने विश्वास जताया कि हर साल मंडी में जाकर अपनी फसल बेचते रहे पंजाब-हरियाणा के सभी किसान फसल बेचेंगे और उनकी खरीद होगी। उन्होंने कहा “कभी-कभी शब्दों से अधिक काम बोलता है। मुझे लगता है कि यही काम ज्यादा प्रभावी है।”(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कांग्रेसियों ने कहा- किसानों को ठगने का काम कर रही है केंद्र सरकार