Monsoon Session: राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुँचे संसद, कृषि कानूनों पर कही ये बात, हिरासत में लिये गये ये कांग्रेसी नेता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिये ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाल को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिये ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे। राहुल गांधी को ट्रैक्टर चलाकर संसद जाते देख सभी हैरान रह गये। मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी ट्रैक्टर से संसद पहुंचे। कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कई कांगेसी नेता भी साथ में थे, जिनमें से कई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य कई कांग्रेसी नेता सवार दिखे। ट्रैक्टर चलाने के इस कार्यक्रम के दौरान ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बीवी. श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन सभी को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत हिरासत में लिया।
I've brought farmers' message to Parliament. They (Govt) are suppressing voices of farmers & not letting a discussion take place in Parliament. They'll have to repeal these black laws. The entire country knows these laws favour 2-3 big businessmen: Congress leader @RahulGandhi pic.twitter.com/YoEIiBf27r
— Dynamite News (@DynamiteNews_) July 26, 2021
ट्रैक्टर से संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये किसानों की आवाज़ है, किसानों की बात सुनी नहीं जा रही है। सरकार को किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, ये काले कानून हैं। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें आतंकवादी तक कह दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू