Monsoon Session: जानिये वे मुद्दे, जिनको लेकर संसद में सरकार पर हमलावर हैं विपक्षी दल, चर्चा के लिये नोटिस

डीएन ब्यूरो

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया। विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी योजना बना रखी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये विपक्ष किन मुद्दों पर कर रहा है सरकार की घेराबंदी

लोकसभा में बोलते पीएम मोदी
लोकसभा में बोलते पीएम मोदी


नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद शुरू हो रहे इस सत्र में कोविड-19 में कुप्रबंधन जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी जंग होने के आसार हैं। मानसून सत्र इस बार हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। विपक्षी दलों ने कई मुद्दों पर सरकार के घेरने का पूरी प्लान बनाया हुआ है। विपक्षी पार्टियों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में कई विषयों पर चर्चा की मांग की गई है और स्थगन प्रस्ताव दिया गया है। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों ने Pegasus फोन टेपिंग मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही है। इस मुद्दे पर विपक्षी सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहा है। इस मामले पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी जंग देखने को मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें | संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू

राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम, राजद सांसद मनोज झा, AAP सांसद संजय सिंह समेत अन्य कई सांसदों द्वारा Pegasus सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत (India) में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैकिंग के मामले पर चर्चा की मांग की गई है।  

विपक्षी दलों द्वारा सत्र शुरू होने से पहले ही स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं और कई मसलों पर चर्चा करने की मांग की गई है। कोरोना मैनेजमेंट, पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दाम समेत अन्य मसलों पर संसद में चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है।

मानसून सत्र के विपक्षी दल सरकार को जहां किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में है। वहीं विपक्ष के हमलों को फेल करने के लिए सरकार ने भी बड़ी प्लानिंग की है। विपक्षी घेराबंदी के कारण मॉनसून सत्र हंगामेदार होने वाला है।  

यह भी पढ़ें | Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को बैठकों का दौर, पीएम के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी की सर्वदलीय बैठक

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा संसद में कोरोना संकट पर चर्चा की मांग की गई है। सांसद मनोज झा ने नोटिस देकर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों पर चर्चा करने को कहा है।  










संबंधित समाचार