Farm laws: राहुल गांधी बोले- नये कानूनों से देश का कृषि क्षेत्र होगा बर्बाद, चंद लोगों का अर्थव्यवस्था पर कब्जा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज पार्टी मुख्यालय में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाये गये तीन नये कृषि कानूनों को लेकर फिर एक बार गहरी चिंता जतायी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नए कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में मुट्ठीभर लोगों का देश की अर्थव्यवस्था पर कब्जा हो रहा है, ये लोग पीएम मोदी के दोस्त है और इन लोगों को सरकार से पूरा संरक्षण मिल रहा है। इस मौके पर राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से एक बुकलेट भी जारी की, जिसमें यह बताने की कोशिश की गयी है कि नये कृषि कानूनों से किस तरह खेती-किसानी और जीवन बर्बाद होगा।
Shri @RahulGandhi releases booklet on three anti-farmer laws & how they will destroy the livelihood of our farmers. #RahulGandhiWithFarmers pic.twitter.com/gYd4CXltoq
— Congress (@INCIndia) January 19, 2021
राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में नये कृषि कानूनों को लेकर एक बुकलेट को भी जारी किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के 60 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं। कांग्रेस पार्टी देश के 62 करोड़ मेहनती किसान-मज़दूरों के लिए न्याय की माँग कर रही है लेकिन सरकार द्वारा कृषि पर भी एकाधिकार की कोशिश की जा रही है। नए कृषि कानूनों को इस तरह से बनाया गया है कि वह देश के कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर देंगे।
यह भी पढ़ें |
Farm Laws: राहुल गांधी ने दिल्ली में बैरिकेडिंग और किलेबंदी पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- यह स्थिति देश के लिये ठीक नहीं
The rice, wheat you (middle class) buy comes at the rate you purchase because of APMC and the agricultural system. This is not an assault on farmers but on the middle class and on every single youngster in the country, who is not able to get a job: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/R83A0JBaYf
— ANI (@ANI) January 19, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज तक खेती में सरकार का एकाधिकार नहीं था। लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे दिया हैं। हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नए मालिक हैं।
There is tragedy unfolding today in country, govt wants to ignore issue & misinform the country. I'm not going to speak about farmers alone as it is only part of tragedy. It's important for youngsters. This is not about present but about your Future: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/gBlGVxFXnq
यह भी पढ़ें | Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई आज, प्रदर्शन जारी
— ANI (@ANI) January 19, 2021
उन्होंने कहा कि अब तक पावर, पोर्ट, एयरपोर्ट में सिर्फ चार-पांच लोगों की मोनोपॉली है लेकिन खेती में अब यह मोनोपॉली बढ गयी है, जिसके देश का कृषि क्षेत्र बर्बाद हो रहा है।