Lakhimpur Khiri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा पर सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी किसानों के साथ हुई हिंसक घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक बड़ा बयान सामने आया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को बताया नरसंहार (फाइल फोटो)
राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को बताया नरसंहार (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा की घटना को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमाने लगा है। इस घटना में तीन किसानों की मौत की खबर हैं। इस घटना पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने इस घटना को अमानवीय नरसंहार करार दिया है। 

भाजपा सांसद के पुत्र द्वारा किसानों के ऊपर कथित रूप से कार चढ़ाने और इससे कुछ किसानों की मौत के घटना की घोर भर्त्सना की जा रही है। किसानों की मौत और घटना के बाद उपजी हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्विट किया है। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

राहुल गांधी ने लिखा “जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है। लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद”।

बता दें कि लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हेलीकाप्टर से होना था। उनको रिसीव करने भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री और लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र अपने समर्थकों के साथ रिसीव करने जा रहे थे। इसी बीच वहां विरोध कर रहे किसानों से उनकी भिड़ंत हो गयी। 

यह भी पढ़ें | सुबह पहले अखिलेश यादव पहुंचेंगे लखीमपुर खीरी, मिलेंगे किसान नेताओं से और घायलों से

किसानों का कहना है कि यह सब कुछ स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में हुआ है। अभी तक दो किसानों के मौत की खबर सामने आयी है, जबकि एक किसान गंभीर रूप से घायल है। वरिष्ठ किसान नेता सरदार ताजिंदर सिंह विर्क समेत कुछ किसानों के भी घायल होने की सूचना है।










संबंधित समाचार