राजीव गांधी की प्रतिमा खंडन मामले में गिरफ्तारी के लिए राज्यपाल से मिले कांग्रेसी

डीएन संवाददाता

राजीव गांधी की प्रतिमा खंड़न मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकताओं ने राज बब्बर के नेतृत्व में मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात की।

कांग्रेस नेता राज बब्बर
कांग्रेस नेता राज बब्बर


लखनऊ: यूपी के मिर्जापुर में कुछ दिन पहले आवास विकास कालोनी के पार्क में लगी देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसी मामले मे दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकताओं ने राज बब्बर के नेतृत्व में मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात की।

दरअसल मूर्ति के धड़ को अलग कर उसे पास के गंदे पानी मे फेंक दिया गया और कुछ आपत्तिजनक टिपप्णी भी लिख दी गई। इसे लेकर कांग्रेसियों में गुस्सा है और वे दोषी व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पूरे मामले का पता चलने पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित कांग्रेसियों से तुरंत नई मूर्ति लगवाने की बात कही। साथ ही मामले मे दोषियो को 48 घंटे मे गिरफ्तार करने की बात कही लेकिन अभी तक किसी को नही पकड़ा जा सका है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक ने 5 साल पूरे होने पर गिनाई राजभवन की उपलब्धियां,कहा-अब तक जुड़ चुके हैं हजारों लोग

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में राजीव गांधी की प्रतिमा खंडन के बाद कानपुर में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राज बब्बर

इसी मामले को लेकर कांग्रेसियों का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमडंल मंगलवार को यूपी के राज्यपाल राम नाईक से मिला और राज्यपाल से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कराने की मांग की। कांग्रेस के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने इसी के साथ यूपी के अलग-अलग हिस्सों मे हुई हिंसा के बारे मे राज्यपाल से चर्चा की और इस तरह की होने वाली घटनाओ पर रोक लगाने की भी मांग की। कांग्रेस नेता राजबब्बर ने बताया की राज्यपाल ने उन्हे जल्द कारवाई का आश्वासन दिया है और कहा की यूपी के मुख्यमंत्री से इसकी चर्चा भी करेगे।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के इस्‍तीफे के विरोध में अनशन पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता, एक ने खून से लिखा पत्र










संबंधित समाचार