लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पहुंची लखनऊ, राज्यपाल व सीएम ने किया स्वागत
पहली बार के निर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम के समापन समारोह में हिस्सा लेने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन लखनऊ पहुंची हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का स्वागत राजभवन में किया।
वे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा पहली बार निर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के समापन समारोह में में हिस्सा लेने राजधानी आयी हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
विधान भवन में 17वीं विधानसभा में प्रथम बार निर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिये 3-4 मई को दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम रखा गया था जिसका उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक द्वारा विधानसभा अध्यक्ष हृृदय नारायण दीक्षित, गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष रमन लाल वोरा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी की उपस्थिति में कल किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी बोले, नौ वर्षों में देश और दुनिया ने एक नये भारत का दर्शन किया
राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राज्यपाल से महाजन का पारिवारिक संबंध रहा है। दोनों ने लगातार पांच बार लोकसभा में सांसद के तौर पर काम किया है तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के मंत्रिमण्डल में राज्यपाल जब पेट्रोलियम मंत्री थे तब महाजन पेट्रोलियम राज्यमंत्री थीं।