Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए शशि थरूर ने भरा नामांकन, 19 अक्टूबर को आएगा परिणाम
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नामांकन भरा। चुनाव का परिणाम 19 अक्टूबर को आएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नामांकन भरा। थरूर ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में जाकर नामांकन भरा। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के बाद शशि थरूर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसमें 50 लोगों ने उनका समर्थन किया है। देश के 12 राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी मदद की है।
बता दें कि चुनाव में शामिल होने के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन था। शशि थरूर के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। खड़गे की नामांकन भरने की बात पर शशि थरूर ने कहा कि वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। अगर कई लोग नामांकन दाखिल करेंगे तो यह अच्छी बात है और लोगों को भी विकल्प मिलेगा।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें एक साथ काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे हमारी पार्टी के भीष्म पितामह हैं।
यह भी पढ़ें |
Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन, मल्लिकार्जुन खड़गे भर सकते हैं नामांकन