कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताते हुए कहा कि यह किस तरह का ‘विकसित भारत’ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताते हुए कहा कि यह किस तरह का ‘विकसित भारत’ है।
खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक वीडियो साझा किया जिसमें दूध, प्याज, टमाटर और चीनी जैसी आवश्यक वस्तुओं की वर्ष 2014 की कीमतों की तुलना मौजूदा कीमतों के साथ की गई है।
यह भी पढ़ें |
केंद्र सरकार केवल कांग्रेस को निशाना क्यों बनाती है: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया
कांग्रेस प्रमुख ने वीडियो के साथ लिखा,‘‘महंगाई-नॉमिक्स, यह किस तरह का विकसित भारत है? जहां भारतीय जनता पार्टी ने लूटने में महारत हासिल की है।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस पार्टी अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है और बढ़ती बेरोजगारी तथा महंगाई को लेकर चिंता जता रही है।
यह भी पढ़ें |
खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जनता लेगी महंगाई की महालूट का बदला