केन्द्र के खिलाफ और दलितों के समर्थन में आज राहुल गांधी राजघाट पर करेंगे अनशन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर फिर एक बार दलितों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर राहुल गांधी आज दलितों के समर्थन में राजघाट पर सोमवार को उपवास पर बैठेंने जा रहे है। इस उपवास में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर फिर एक बार दलितों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर राहुल गांधी आज दलितों के समर्थन में राजघाट पर सोमवार को उपवास पर बैठेंने जा रहे है। इस उपवास में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
राहुल गांधी आज राजघाट पर आज दोपहर 12 बजे से अपना उपवास शुरू करेंगे। पहले यह खबर आ रही थी कि वे पूरे दिन के लिए उपवास पर बैठेंगे, लेकिन पार्टी ने साफ किया कि वे कुछ घंटों के लिये ही उपवास करेंगे। राहुल सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाला, कावेरी जल मुद्दे, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने और दलितों के खिलाफ हो रहे हमले जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संसद में चर्चा कराने में केंद्र सरकार की नाकामी के खिलाफ यह उपवास कर रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने रखा उपवास, भाजपा पर साधा हमला
वहीं भाजपा के सांसद सरकार कांग्रेस के खिलाफ संसद न चलने देने व विपक्ष की फूट डालने की राजनीति को लेकर 12 अप्रैल को उपवास पर बैठेंगे।
गौरतलब है कि 2 अप्रेल को एससी एससी एक्ट में संशोधन के खिलाफ दलितों ने भारत बंद किया था। इस दौरान हिंसा हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये थे।
यह भी पढ़ें |
राजघाट पर उपवास के बाद बोले राहुल गांधी- देश का हर आदमी सरकार के खिलाफ