महराजगंज: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने रखा उपवास, भाजपा पर साधा हमला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशों पर जिला अध्यक्ष आलोक प्रसाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जिले के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपवास रखा, इस मौके पर कांग्रेस ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। पूरी खबर..
महराजगंज: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशों पर जिला अध्यक्ष आलोक प्रसाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जिले के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपवास रखा। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा समेत कुछ राजनीतिक दलों द्वारा देश का माहौल और आपसी भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें |
केन्द्र के खिलाफ और दलितों के समर्थन में आज राहुल गांधी राजघाट पर करेंगे अनशन
उपवास के दौरान कांग्रेसी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि केंद्र और प्रदेश सरकार समय रहते इन घटनाओं पर काबू नहीं करती है तो आने वाले दिनों में और दिक्कतें आ सकती है। उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान कई लोगों की जाने चली गई और राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। ऐसे मुश्किल समय में समाज को एकजुट और अमन चेन रखना होगा।
यह भी पढ़ें |
पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी अख्तर अब्बासी ने किया नामांकन
उपवास रखने वालों में जिला प्रभारी दिनानाथ चौरसिया, एआईसीसी के नवनिर्वाचित सदस्य सरदेन्दु पान्डेय, यूथ कांग्रेस के राकेश गुप्ता, त्रिभुवन मिश्रा, नूर आलम, राजू गुप्ता, विनोद सिंह समेत सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।