कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी दौरा 4 जुलाई से
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय के दौरे पर आ रहें हैं । इस दौरान वो यहां के किसानों की समस्याएं को सुनेंगे। पूरी खबर..
अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय के दौरे पर आ रहें हैं। इस दौरान वो पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने व किसानों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने की कोशिश करेंगें।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, मोदी जी से नहीं.. लुढ़कती भाजपा की हार तय: राहुल गांधी
राहुल के दौरे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि राहुल दौरे के पहले दिन सुबह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे । वहां से वह फुर्सतगंज आएंगे। जहां राहुल 12 बजे नंदलीला उत्सव लान में अमेठी के ब्लाक एवं ग्राम सभा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद गेहूं खरीद की इंतजार में मरे किसान सत्तार के परिजनों से मिलने उनके गांव खैराना (जायस) जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी, किसानों से की मुलाकात
राहुल गांधी अमेठी, गौरीगंज, जायस, मुसाफिरखाना एवं जगदीशपुर के खुदरा और छोटे व्यापारियों के साथ बैठक कर उनका भी दुःख दर्द भी जानेंगे। गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में रात्रि विश्राम दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।