सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, मोदी जी से नहीं.. लुढ़कती भाजपा की हार तय: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि सेना, वायुसेना और नौसेना नरेंद्र मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है। जब वह कहते हैं कि यूपीए के वक्त सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम की तरह होते थे, तब वह कांग्रेस का नहीं बल्कि सेना का अपमान करते हैं।
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुन-चुनकर चुनावी हमले किये। उन्होंने किसान, रोजगार, भ्रष्टाचार, अर्थव्यवस्था सहित तमाम मुद्दों पर जमकर भाजपा घेरा। आज उन्होंने स्पष्ट कहा आधे से ज्यादा चुनाव बीत गया है और इनसे यह भी स्पष्ट हो गया है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं।
What has #BJP done on jobs unemployment - what are its plans - nothing says #RahulGandhi pic.twitter.com/Z2bGLvVRx2
— vikram (@vikram140gulati) May 4, 2019
राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले हमला बोला बेराजगारी को लेकर। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज वह इस वादे पर कभी भी नहीं कुछ भी बोलते। आज रोजगार में देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है।
गब्बर सिंह टैक्स से रोजी-रोजगार वाले परेशान
यह भी पढ़ें |
केरल की बाढ़ को लेकर राहुल गांधी ने की पीएम मोदी से एक खास अपील
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप बताइए युवाओं, महिलाओं के लिए आप क्या करने जा रहे हैं, आपने सब्सिडी छीन ली है। साथ ही आपने गब्बर सिंह टैक्स भी लगा दिया है। जिससे छोटे व्यापार खत्म हो रहे हैं और रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी कर रहे थे पीएम पर हमला, महिलाएं लगाने लगीं 'मोदी जिंदाबाद' के नारे
Congress President Rahul Gandhi: Process is going on in Supreme Court and I made a comment attributed to SC so I apologized. I did not apologize to BJP or Modi ji. 'Chowkidar Chor hai' will remain our slogan pic.twitter.com/ZQqv72jZNW
— ANI (@ANI) May 4, 2019
सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने पर भी दी सफाई
राहुल गांधी ने कहा, राफेल का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और मैने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर टिप्पणी की थी। जिस पर मैने कोर्ट से माफी मांगी है। मैने बीजेपी या मोदी जी से माफी नहीं मांगी है। राफेल मामले में चोरी हुई है। यह साबित होकर रहेगा। साथ ही चौकीदार चोर है-का नारा हमारा जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता, मचा बवाल
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद 'चौकीदार चोर है' मामले में राहुल ने मांगी माफी
यूपीए में भी हुईं सर्जिकल स्ट्राइक, नरेंद्र मोदी की निजी संपत्ति नहीं है सेना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सेना नरेंद्र मोदी की निजी संपत्ति नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक मोदी ने नहीं बल्कि सेना ने किया है। हम सेना का राजनीतिकरण नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि रोजगार के मसले पर उन्होंने क्या किया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है। इसमें नरेंद्र मोदी ने क्या काम किया।