राहुल गांधी: 56 इंच की छाती वाले ने युवाओं के लिए क्या किया?
महाराजगंज में बोले राहुल, यूपी के किसी भी जिले मे जाईए, बेरोजगारों की फौज मिलेगी।
महराजगंज: पीएम मोदी की रैली के एक दिन बाद महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने राज्य में बेरोजगारी का मुद्दा उठा दिया। पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। उत्तर प्रदेश के किसी जिले में चले जाइए, बरोजगारों की फौज मिलेगी। पीएम मोदी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला।
राहुल गांधी के भाषण की दस बड़ी बातें :
1.मोदी ने कहा था कि सत्ता में आते ही किसानों की तकदीर बदल देंगे, लेकिन आज देश के किसान बदहाल हैं।
2.56 इंच की छाती का ऐलान करने वाले ने पिछले ढाई साल में क्या किया ?
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी: 'अच्छे दिन' वाली फिल्म फ्लॉप हो गई
3.मोदी की बातों में दम नहीं है।
4.उत्तर प्रदेश में विकास के अवसर बनाने की जरूरत है।
5.हमने योजना बनाई है कि गठबंधन की सरकार बनते ही इस पर ध्यान देंगे।
6.एक लाख 40 हजार करोड़ रुपया सिर्फ पचास परिवारों का कर्ज माफ किया है।
7.प्रदेश में सपा व कांग्रेस की सरकर बनी तो गरीबों को खोज- खोज कर व्यापार देंगे।
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: महराजगंज सीट पर आलोक प्रसाद व जयमंगल कन्नौजिया ने किया नामांकन
8.गरीबों के हक पर डाका डालने का काम कर रही केंद्र सरकार।
9.मुझे प्रधानमंत्री बना दो मैं बनारस में मेट्रो लाइन लाऊंगा ।
10.हमारा गठबंधन दो दिलों का गठबंधन है दो युवाओं का गठबंधन है।