अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, कही ये बड़ी बात
आज अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट के इस फैसले का स्वागत कांग्रेस ने भी किया है। अयोध्या मुद्दे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः अयोध्या मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है।
यह भी पढ़ेंः Ayodhya Verdict- जानें सबसे बड़े फैसले की अहम बातें...
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र की सत्ता पर किसका होगा राज? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
कांग्रेस ने अयोध्या में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि पार्टी राममंदिर के निर्माण की पक्षधर है। न्यायालय ने जो फैसला दिया है सभी समुदाय के लोगों को देश के धर्मनिर्पेक्ष मूल्यों का सम्मान करते हुए उसको स्वीकार करना चाहिए। बता दें कि अयोध्या के फैसले को देखते हुए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई गई थी।
Randeep Surjewala, Congress on #AyodhyaVerdict: Supreme Court's verdict has come, we are in favour of the construction of Ram Temple. This judgement not only opened the doors for the temple's construction but also closed the doors for BJP and others to politicise the issue. pic.twitter.com/N1qr6FD1We
यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh Political Crisis: अभी तक नहीं थमा मध्य प्रदेश का सियासी बवाल, जानिए आज की सुनवाई की खास बातें
— ANI (@ANI) November 9, 2019
अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के फैसले के बाद कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है और सभी समुदाय के लोगों से सौहार्द्र, धर्मनिरपेक्षता तथा सदभाव की भारतीय परंपरा को बनाए रखने का आग्रह करती है।