Madhya Pradesh Political Crisis: अभी तक नहीं थमा मध्य प्रदेश का सियासी बवाल, जानिए आज की सुनवाई की खास बातें
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी सियासी ड्रामे का परिणाम क्या होगा इस पर अभी तक चर्चा चल रही है। आज सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में सुनवाई की गई है। जानिए क्या रही सुनवाई की खास बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर..
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में सियासी दंगल अभी तक जारी है। बुधवार को फिर से मध्य प्रदेश मामले की सुनवाई फिर शुरू हो गई है। मुकुल रोहतगी की ओर से अदालत में कहा गया कि अगर अदालत चाहे तो वह 16 बागी विधायकों को जज के चैंबर में या रजिस्ट्रार के सामने पेश कर सकते हैं। हालांकि, जज ने इसके लिए मना किया और कहा कि वो ऐसा आदेश जारी नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें |
MP Govt Crisis: आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब उन्होंने सरकार बनाई तो उनके पास 114+7 का आंकड़ा था, लेकिन अब आप 108+7 की बात कर रहे हैं। क्या आपकी सरकार ने 16 विधायकों के आधार पर बहुमत खोया है, सवाल है कि अभी इस्तीफे हुए हैं?
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जानिए कांग्रेस ने क्यों किया सदन से वॉकआउट
Advocate Dushyant Dave, representing #MadhyaPradesh Congress MLAs, says, that's a very limited interpretation. Heavens aren't falling that Congress Govt must go immediately and Shivraj Singh Chouhan's government must be saddled on the people.'
— ANI (@ANI) March 18, 2020
वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के बागी 16 विधायकों ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है और सुरक्षा बढ़ाए जाने की अपील की है। सभी विधायक इस वक्त बेंगलुरु के एक रिजॉर्ट में हैं। यहां उनसे बुधवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मुलाकात करने पहुंचे थे, हालांकि उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।