कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाएगी, सभी चुनावी वादे पूरे किए जांएगे : शिवकुमार

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने शनिवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस तेलंगाना में चुनाव के बाद सरकार बनाएगी और सभी चुनावी गारंटी को लागू करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाएगी, सभी चुनावी वादे पूरे किए जांएगे
कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाएगी, सभी चुनावी वादे पूरे किए जांएगे


हैदराबाद: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने शनिवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस तेलंगाना में चुनाव के बाद सरकार बनाएगी और सभी चुनावी गारंटी को लागू करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा किए गए वादों को लागू नहीं किया जा रहा है।

चुनावी राज्य तेलंगाना के तंदूर और पारिगी में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस द्वारा घोषित छह चुनावी गारंटी पर प्रकाश डाला और विश्वास जताया कि उनकी पार्टी सत्ता में आएगी।

शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 10 साल पहले तेलंगाना राज्य के लिए लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया था और अब मतदाताओं के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें | कावेरी विवाद: कर्नाटक सरकार कावेरी का पानी तमिलनाडु को देने के निर्देश को देगी चुनौती

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान घोषित वादों को पूरा किया है और साथ ही पूछा कि क्या भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 10 साल पहले किए गए वादों को पूरा किया है।

शिवकुमार ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस द्वारा दी गई छह गारंटी, कर्नाटक में पार्टी द्वारा दी गई पांच गारंटी से बेहतर हैं।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, ‘‘आज, मैं आपको ये बताने के लिए आया हूं कि रेवंत (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी) के नेतृत्व में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जो भी छह गारंटी दी हैं, वह कर्नाटक की पांच गारंटी से बेहतर हैं।’’

बीआरएस के इन आरोपों का जिक्र करते हुए कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार लोगों से किए गए वादों को लागू करने में सक्षम नहीं है, शिवकुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव एवं उनके बेटे के.टी. रामा राव से कर्नाटक का दौरा करने और खुद वास्तविकता देखने का न्योता दिया।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार दो दिनों की मप्र की धार्मिक यात्रा पर

शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं केसीआर और केटीआर से कह रहा हूं। मैं एक बस की व्यवस्था करूंगा। आप अपने सभी मंत्रियों की टीम के साथ आएं... हमने जो भी वादा किया है, उसे पूरा किया है। आप कह रहे हैं कि हम (वादे) पूरे नहीं करेंगे। कर्नाटक में हमने जो भी वादा किया, उसे पूरा किया।’’

शिवकुमार ने दावा किया कि पूरा देश तेलंगाना में बदलाव चाहता है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का मानना है कि तेलंगाना देश का सबसे भ्रष्ट राज्य है।

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

 










संबंधित समाचार