कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार दो दिनों की मप्र की धार्मिक यात्रा पर

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर समेत तीन धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डी. के. शिवकुमार धार्मिक यात्रा पर
डी. के. शिवकुमार धार्मिक यात्रा पर


भोपाल: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर समेत तीन धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश पहुंचेंगे।

पिछले महीने दक्षिणी राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत के बाद इस यात्रा को धन्यवाद यात्रा के रूप में देखा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मीडिया में जारी उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, शिवकुमार के एक विशेष विमान से दोपहर दो बजे के आसपास ग्वालियर हवाई अड्डे पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद वह दतिया जिले के प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ ( हिंदू मंदिरों के एक परिसर ) में पूजा-अर्चना करने के लिए रवाना होंगे।

शिवकुमार (61) दतिया में पूजा अर्चना के बाद वापस ग्वालियर लौटेंगे और इंदौर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से उज्जैन जाएंगे।

रविवार सुबह करीब चार बजे वह देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लेंगे। वह शहर के कालभैरव मंदिर भी जाएंगे।

पार्टी के संकटमोचक कहे जाने वाले शिवकुमार रविवार सुबह इंदौर से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे।

पिछले महीने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा और जद (एस) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीती थीं।










संबंधित समाचार