मर मिटेंगे, लेकिन बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे...जान लीजिये कब थमेगा ये मुद्दा
अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर यूपी के बाराबंकी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
बाराबंकी: अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर दिये गये बयान को लेकर यूपी के बाराबंकी में कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया एवं जिलाध्यक्ष मोहसिन ने प्रेसवार्ता की है। इस दौरान सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा और अमित शाह के इस्तीफे तक विरोध प्रदर्शन का ये दौर जारी रहेगा।
इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज नाका सतरिख स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri: कांग्रेसियों ने तिकोनिया पार्क पर किया प्रदर्शन, अमित शाह के इस्तीफे की मांग की
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहसिन ने कहा कि धक्का मुक्की वाले कांड को भटकाने के लिए बाबा साहब पर ये टिप्पणी की गई है। बाबा साहब का ये अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाबा साहब के लिए हम मर मिटेंगे, लेकिन उनका अपमान नहीं सहेंगे। मोहसिन ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया। उन्हें माफी मांगनी चाहिये और मत्रिमंडल से भी बर्खास्त किया जाये।
बहरहाल कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अमित शाह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। साथ ही उन्हें इस्तीफा भी देना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Etawah: सपा नेताओं ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा का किया अनावरण
वहीं कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि अमित शाह ने जिस तरह से संसद में बाबा साहब के लिए कहा वो अपमानजनक है। तनुज पुनिया ने कहा कि अमित का कहना है कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया जा रहा है, लेकिन ओरिजनल वीडियो सबके पास है, जो उन्होंने कहा है। तनुज पुनिया ने कहा कि अगर अमित शाह बाबा साहब का सम्मान करते हैं तो उन्हें तुरंत माफी मांग लेनी चाहिये थी, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि धर्म के आधार पर देश नहीं चलेगा। इसलिए ये स्पष्ट तौर पर हिंदू राष्ट्र का आईडिया ड्रॉप करें, क्योंकि दोनों चीजें एक साथ नहीं चल सकती।