Mainpuri: बाबा साहब पर किये गये अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर कथित दौर पर किये गये टिप्पणी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता
प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता


मैनपुरी: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर उतरे है। ये कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान के जनक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ऊपर कथित अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान सपाइयों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। साथ ही माफी मांगने की भी बात कही। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सपा नेता प्रभु दयाल जाटव ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। उनके अपमान का बदला लेने के लिए हम लोग ज्ञापन देने आये हैं। प्रभु दयाल ने कहा अमित शाह ने संविधान के रचियता का अपमान किया है। हम चाहते हैं कि वह अपने पद से इस्तीफा दें और माफी मांगें। हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम धरना देते रहेंगे।  

यह भी पढ़ें | अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में सपा पूरे प्रदेश में करेगी प्रदर्शन, देखिये पूरी खबर

सपा एमएलसी मुकुल यादव ने कहा कि ये सरकार संविधान विरोधी है। उन्होंने कहा कि जो चीजें व्यक्ति की मन में होती हैं वो कभी न कभी मुख पर आ जाती है। अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर अपमान किया है और हम समाजवादी ये नहीं सहेंगे। 

सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया ने कहा कि हम बाबा साहब की ईश्वर की तरह पूजा करते हैं। आज हम दलितों और पिछड़ों के पास जो है वो संविधान की बदौलत है। सदन में अमित शाह ने बाबा साहब के लिए जो टिप्पणी की है उससे पूरे देश की जनता आक्रोशित है। इसलिए हम लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है। हमने मांग की है कि गृहमंत्री को बर्खास्त किया जाये और जो उन्होंने टिप्पणी के लिए है उसके लिए वो सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगें। 

यह भी पढ़ें | Etawah: सपा नेताओं ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा का किया अनावरण

कुल मिलाकर सपाइयों की मांग है कि अमित शाह अपने पद से इस्तीफा दें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। 










संबंधित समाचार