फतेहपुर: कई वर्षों बाद बिंदकी बाईपास का निर्माण शुरू, जाम से मिलेगी राहत
फतेहपुर के बिंदकी में लंबे समय से अधरे में लटके पांच किलोमीटर लंबे बिंदकी बाईपास का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के बिंदकी से गुजरने वाले भारी वाहनों के दबाव और जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जग गई है। लंबे समय से अधूरे में लटके पांच किलोमीटर लंबे बिंदकी बाईपास का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने बाईपास के अधूरे हिस्से के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कानपुर-बांदा मार्ग पर वाहनों के भारी दबाव और बिंदकी नगर में जाम की समस्या को देखते हुए 2010 में बाईपास के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। लेकिन भूमि अधिग्रहण को लेकर आठ किसानों के मुआवजे के विवाद में यह कार्य अटक गया था।
शासन ने अब इस समस्या का समाधान करते हुए भूमि अधिग्रहण कर लिया है और अधूरे बाईपास के निर्माण कार्य के लिए 8.23 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रांतीय खंड ने 500 मीटर के अधूरे हिस्से का निर्माण कार्य एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: जमीन की नाप के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे
बाईपास से मिलेगी राहत
बाईपास के निर्माण से न केवल बिंदकी नगर के लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों को भी जाम से छुटकारा मिलेगा। खासकर ओवरलोड और भारी वाहनों को अब नगर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा, जिससे नगर में यातायात का दबाव कम होगा।
शुभारंभ के मौके पर विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने बाईपास निर्माण में भूमि देने वाले किसानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "यह बाईपास बिंदकी के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जाम की समस्या से लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी।"
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राधा साहू, अनिल चाली, अतुल द्विवेदी, ईवेद प्रकाश वर्मा, शुभम सिंह परिहार, काजू साहू, कुमार गौरव, सत्यम कनौजिया, प्रतीक अग्रवाल और राहुल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: घर में घुसकर महिला से बदसलूकी, मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल
महत्वपूर्ण तथ्य
- लंबाई: 5 किलोमीटर
- अधूरा हिस्सा: 500 मीटर
- लक्ष्य: 1 महीने में निर्माण कार्य पूरा करना
- स्वीकृत धनराशि: 8.23 करोड़ रुपये