फतेहपुर: डीएपी खाद की किल्लत पर किसानों का हल्ला बोल, 26 नवंबर को आंदोलन
यूपी के फतेहपुर में डीएपी खाद की भारी किल्लत और काला बाजारी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद में डीएपी खाद की भारी किल्लत और काला बाजारी को लेकर किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम के नेतृत्व में नहर कॉलोनी परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसानों ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को उठाया और चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 26 नवंबर को बिंदकी में बड़ा आंदोलन और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों पर डीएपी खाद और गेहूं के बीज उपलब्ध नहीं हो रहे। दिनभर लंबी लाइन में खड़े रहने के बावजूद किसानों को खाद्य नहीं मिल पाता। समितियों पर रात में काला बाजारी कर खाद और बीज बेचे जाने का आरोप लगाया गया। गोदामों में खाद भरा रहता है, लेकिन किसानों को बताया जाता है कि स्टॉक खत्म हो गया है। किसानों से सरकारी रेट से ज्यादा पैसे मांगे जाने की शिकायतें भी सामने आईं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: महोबा में फूटा किसानों गुस्सा, समिति के गोदाम का ताला तोड़ लूटी खाद
जिला उपाध्यक्ष नवल सिंह पटेल ने कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी मांगें नहीं मानीं, तो 26 नवंबर को बिंदकी में बड़ा प्रदर्शन और पैदल मार्च किया जाएगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम ने चेतावनी दी कि डीएपी खाद की किल्लत और काला बाजारी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन तुरंत कदम उठाए। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
किसानों ने प्रशासन से डीएपी खाद की काला बाजारी पर तुरंत रोक लगाये जाने की, सहकारी समितियों पर किसानों को सही दाम पर खाद और बीज उपलब्ध कराने तथा दोषी कर्मचारियों और बिचौलियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: घर में घुसकर महिला से बदसलूकी, मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल
भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 26 नवंबर को बिंदकी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसान बड़ी संख्या में जुटेंगे और प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा।
डीएपी की कमी से किसान समय पर अपनी फसलों में उर्वरक नहीं डाल पा रहे, जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है। किसानों ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालना होगा।