महराजगंज में आबकारी अधिकारी का विरोध तेज, महिला प्रधानाचार्य का दर्जनों लोगों के साथ धरना
महराजगंज जनपद में सिसवा में आबकारी अधिकारी का जमकर विरोध जताया गया। लोग विभाग के खिलाफ़ धरने पर बैठ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

महराजगंज: जबसे नयी शराब भट्ठी का जनपद में ठेका हुआ है, तबसे लगातार आबकारी अधिकारी का लोग खुलकर विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को आलम ऐसा रहा कि विद्यालय की प्रधानाचार्य तक अपने लोगों के साथ धरने पर बैठ गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा कस्बे के चित्रगुप्त नगर में एक अप्रैल से खुले नए शराब की दुकान के खिलाफ़ लोगों ने शराब की दुकान हटाने को लेकर गुरुवार को धरने पर बैठ गये।
यह भी पढ़ें |
सिसवा के आईपीएल चीनी मिल में बड़ा हादसा, जानिए पूरी घटना
चित्रगुप्त नगर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा व प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य शशिकला सिंह के नेतृत्व में दर्जनों स्थानीय लोग अंग्रेजी व बीयर शराब की दुकान हटवाने के लिये गुरुवार की सुबह से धरने पर बैठ गए व शराब की दुकान हटाने को लेकर जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करने लगे।
सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने बताया कि शराब की दुकान से चालीस मीटर की दूरी पर अर्बन आयुष्मान हॉस्पिटल संचालित है और उसके बाद मंदिर और लड़कियों का एक विद्यालय भी मौजूद है और इनके बीच शराब की दुकान खोलना गलत है।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में निपुण विद्यालयों के लिए सम्मान समारोह, जानिये ये खास बातें
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के कर्मचारी ने धरने पर बैठे लोगों से बात की और नियम कानून समझाने लगे।
इस दौरान बीना देवी, ममता देवी, रिंका देवी, अंजू, दुर्गावती, दिनेश, मोतीचंद, राकेश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।