Maharajganj: सिसवा में राम-सुग्रीव मित्रता व बाली वध का मंचन, मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
सिसवा कस्बे के बेगखाना परिसर में रामलीला के चौथे दिन श्रीराम-सुग्रीव मित्रता, रावण-अंगद व मंदोदरी संवाद के दृश्य को कलाकारों ने शानदार मंचन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 21 विवेकानंद नगर में स्थित बेगखाना परिसर में रामलीला का आयोजन किया गया। हिन्दू कल्याण मंच द्वारा 6 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव के चौथे दिन श्रीराम सुग्रीव मित्रता, बाली वध रावण अंगद व मंदोदरी संवाद के दृश्य को कलाकारों ने शानदार मंचन किया।
अत्याचारी बाली का किया वध
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: सिसवा में बिजली विभाग का चेकिंग अभियान जारी, 80 बकायदारों के काटे कनेक्शन
सिसवा कस्बे में रामलीला मंचन के चौथे दिन की लीला प्रस्तुति में प्रभु राम के सुग्रीव से मित्रता के बाद बाली के बढ़ते अत्याचार को समाप्त कर श्रीराम ने उसका वध कर प्रजा को राहत दी। अशोक वाटिका में रावण-सीता और हनुमान-सीता व रावण-मंदोदरी के संवाद देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
ये लोग रहे मौजूद
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: सिसवा में CMO ने किया सीएचसी का निरीक्षण, लगाई फटकार
इस दौरान दीपक जायसवाल, रवि यादव, नीतेश श्रीवास्तव, विकास जायसवाल, प्रमोद मद्धेशिया, अंकित लाट, मोहन रौनियार, विपिन अग्रवाल, कृष्ण मुरारी सिंह सहित अन्य रामलीला प्रेमी उपस्थित रहे।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/