Corona Case Update: देश में कोरोना मामलों को लेकर आई राहत की ये खबर, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में अब कोरोना के नए मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। लंबे दिनों के बाद नए केस का आंकड़ा 50 हजार के नीचे पहुंचा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

50 हजार से नीचे पहुंचा कोरोना के नए केस का आंकड़ा (फाइल फोटो)
50 हजार से नीचे पहुंचा कोरोना के नए केस का आंकड़ा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: रविवार को देश में कोरोना के नए मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। लंबे दिनों के बाद नए केस का आंकड़ा 50 हजार के नीचे पहुंचा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय बताया कि लगभग डेढ़ महीने में पहली बार आज पहले बार कोरोना के नए मामले 50,000 से नीचे आए है। 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय बताया कि पिछले 24 घंटे की देश के अंदर कोरोना के 44,877 मामले दर्ज किए गए है। जो 4 जनवरी के बाद से दर्ज किए गए सबसे कम नए मामले है।  

यह भी पढ़ें | Corona in India: कोरोना के नए मामलों में दर्ज भारी गिरावट, जानें 24 घटों के हाल

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की ताजा स्थिति 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामले-  44,877 
कोरोना से मृतकों की संख्या- 684
कोरोना से ठीक लोगों की संख्या-1,17,591 
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या-  5,37,045
पॉजीटिविटी रेट- 3.17% 

 

यह भी पढ़ें | Corona in India: कोरोना के नए मामलों आई गिरावट, परेशान कर देंगे मौतें आंकड़े, जानें 24 घटों का हाल










संबंधित समाचार