सिक्किम में बढ़ रहे कोरोना के मामले, देखिये आंकड़ों को लेकर ये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के छह नये मामले सामने आने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

सिक्किम में बढ़ रहे कोरोना के मामले
सिक्किम में बढ़ रहे कोरोना के मामले


गंगटोक: सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के छह नये मामले सामने आने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले इस साल एक दिन में दर्ज किये गये सार्वधिक मामले हैं।

यह भी पढ़ें | कोरोना: विश्व में 73916 लोगों की मौत, 13.38 लाख संक्रमित

विभाग के मुताबिक, नये मामले पाक्योंग जिला (3), पूर्व जिला (2) और दक्षिण जिले (1) में दर्ज किये गये।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अब तक 43,048 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और 500 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें | वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर आई ये बड़ी अपडेट, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

सिक्किम में कोविड-19 का पहला मामला 23 मई, 2020 को दर्ज किया गया था।










संबंधित समाचार