Maharajganj: निजी अस्पताल में अवैध तरीके से कोविड-19 की जांच ने पकड़ी रफ्तार, प्रशासन अनजान
एक ओर कोरोना के कारण पूरी दुनिया ही कई तरह की मुसीबतों का सामना कर रही है, वहीं दूसरी ओर भारत के कई इलाकों में अवैध तरीके से कोविड 19 की जांच करने की खबरें आ रही है। पढ़ें पूरी खबर..
महराजगंजः कोरोना काल में कई निजी अस्पतालों में अवैध तरीके से कोरोना जांच किए जाने की खबर आ रही है। हाल ही में फरेंदा के एक निजी अस्पताल में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
फरेंदा क्षेत्र के एक निजी अस्पताले में अवैध तरीके से कोविड 19 की जांच मनमानी तरीके से करने का मामला सामने आया है। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पूरी तरह से त्रस्त है, वहीं फरेंदा क्षेत्र के एक प्राइवेट हास्पिटल की मनमानी सामने आई हैं। जो फर्जी तरीके से कोविड-19 की जांच के नाम पर की जा रही है।
जब इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता ने सीएचसी बनकटी के अधीक्षक डॉ हीरालाल से जानकारी लेनी चाही तो हीरालाल ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जब एक बार फिर से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने सीएमओ महराजगंज से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि फरेंदा में केवल स्टार हॉस्पिटल को ही कोविड 19 की जांच करने की अथॉरिटी दी गई है, फिर किसके शह पर किसी और हॉस्पिटल पर कोविड 19 की जांच हो रही है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर फरेंदा पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक, दी सख्त हिदायत