Corona in school: फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, स्कूल खुलते ही नवी मुंबई में 16 छात्र हुए कोविड से संक्रमित

डीएन ब्यूरो

लंबी छुट्टी के बाद अब जब स्कूल दोबारा से खुले है तो, फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। नवी मुंबई के एक स्कूल में 16 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। पढ़े पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: एक ओर जहां देश के शासन और प्रशासनों ने कई परेशानियों के बाद स्कूलों को दोबारा खोला है, वहीं इसी के साथ कोरोना वायरस कहर फिर से बढ़ रहा है। आज ही नवी मुंबई के स्कूल से 16 छात्रों के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। बता दें कि ये मामला स्कूल में मास टेस्टिंग के दौरान सामने आया है। 

कोरोना से संक्रमित होने वाले छात्र कक्षा 8वीं से 11वीं तक के बीच है। 18 दिसंबर को मुंबई के इस स्कूल में टेस्टिंग की गई थी, जिसमें 600 छात्रों के सैंपल लिए गए थे। इतनी तेजी से बच्चों के बीच फैले कोरोना से मुंबई प्रशासन में खलबली मच गई है। छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नवी मंबई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, इस स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्र के पिता कुछ दिनों पहले कतर से भारत वापस आए थे। 

यह भी पढ़ें | टीचर ने होमवर्क में गलती पर की छात्र की पिटाई, मामला दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

नियम के अनुसार उस व्यक्ति समेत उसके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमे वो व्यक्ति कोरोना से नेगेटिव पाया गया। लेकिन उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद संक्रमित छात्र के संपर्क में आए सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें 16 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए। 

 
 

यह भी पढ़ें | राजस्थान: स्कूल में चलते हुए अचानक गिरा दसवीं का छात्र, मौत










संबंधित समाचार