Covid-19: जानिये,देश वासियों को कैसे दी जायेगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने की ये घोषणा

admin

देशभर के लोगों में कोराना को लेकर काफी डर बना हुआ है। वहीं कोरोना के वैक्सीन पर काम जोर शोर से चल रहा है। वहीं अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ बातें कही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन


नई दिल्ली: देश भर के लोगों में कोराना को लेकर काफी डर बना हुआ है। वहीं कोरोना के वैक्सीन पर काम जोर शोर से चल रहा है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि कोरोना की वैक्सीन इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में जायेगी। 

देश में नाक के जरिए दी जायेगी कोरोना वैक्सीन

वहीं अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ बातें कही है। उन्होंने कहा कि देश में जल्द ही नाक के जरिए  कोरोना वैक्सीन दी जायेगी।

यह भी पढ़ें | Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर गुड न्यूज, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कब तक मिल सकती है वैकसीन

जल्द ही शुरू होगा वैक्सीन का ट्रायल

इस वैक्सीन का ट्रायल जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। डॉ. हर्षवर्धन ने आगे कहा है कि रेगुलेटरी मंजूरी मिलते ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक नाक के जरिए दी जाने वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर देंगे। 

ट्रायल में करीब 30 से 40 हजार लोग होगे शामिल

यह भी पढ़ें | इस माह के अंत तक तय होगा कि पहले किनको मिलेगी कोरोना वैक्सीन: हर्षवर्धन

डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार इस अंतिम चरण के ट्रायल में करीब 30 से 40 हजार लोग शामिल होंगे, और यह काफी अंतिम चरण का ट्रायल होगा। 










संबंधित समाचार