Social Media: फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर लिया बड़ा फैसला, इस तरह के पोस्ट की होगी छुट्टी
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरी खबर।
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2020/12/04/facebook-instagram-corona-vaccine-post-remove/5fc9c079064ef.jpeg)
वाशिंगटन: सोशल मीडिया पर फैल रहें फेक न्यूज़ को लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कंपनी का कहना है कि वो सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर फैल रहे फर्जी खबरों को रोकेगा। नहीं तो यह समाज के लिए खतरा बन सकती हैं।
यह भी पढ़ें |
Donald Trump: दो साल तक निलंबन के बाद फिर से एक्टिव हुआ डोनाल्ड ट्रंप का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट
वहीं फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में गुरुवार को बताया कि जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगने का सिलसिला दुनियाभर में शुरू होने वाला है। ऐसे में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इससे जुड़े भ्रम फैलाने वाले उन पोस्ट को हटाया जायेगा, जिसे स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
International: फेसबुक का रूस में विशेष अभियान, हटाए फर्जी खाते
वहीं कंपनी ने उदाहरण देते हुए बताया कि कोविड-19 वैक्सीन में माइक्रोचिप्स लगे होने या फिर कोई ऐसी चीज का लगा होना। इस तरह का पोस्ट फर्जी है। ऐसे पोस्ट को तुरंत हटाया जायेगा क्योंकि यह आधिकारिक वैक्सीन सूची में शामिल नहीं है।