Coronavirus Update: भारत में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का कहर, जानें अब तक के ताजा आंकड़े
भारत में कोरोना के पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को ये संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोना वायरस के कई नए मामले सामने आए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें ताजा आंकड़े..
नई दिल्लीः सोमवार को कोरोना वायरस के नए मामले सामने हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 7 लोग इंदौर और एक उज्जैन के निवासी है, जो कि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए अब कितने दिन रहेगी पाबंदियां
कोरोना वायरस की महामारी हिंदुस्तान में लगातार पैर पसार रही है। रविवार को देश में कोरोना वायरस के केस ने 1000 का आंकड़ा पार किया और सोमवार सुबह तक ये संख्या 1100 से आगे पहुंच गई है। देश में अबतक कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 98 लोग अबतक ठीक या डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। रविवार को महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों से नए मामले सामने आए।
यह भी पढ़ें |
COVID 19 News in Bihar: कोरोना का बढ़ता कहर, बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन का ऐलान
बता दें कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए लागू किया 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। सोमवार को लॉकडाउन का छठा दिन है, इस बीच लोगों को अधिक से अधिक घर में रहने को कहा गया है। हालांकि, जरूरत का सामान लेने के लिए बाहर जा सकते हैं, पर वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।