Rajasthan: लॉकडाउन के दौरान डेढ़ महीने बाद खुली शराब की दुकानें, लोगों ने किया सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन
लॉकडाउन के दौरान देश में शराब की दुकानें खोल दी गई है। इस दौरान राजस्थान के प्रतापगढ़ में भी करीब डेढ़ महीने के बाद शराब की दुकानें खुली हैं। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
प्रतापगढ़ः कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में लॉकडाउन के चलते डेढ़ महीने से बन्द पड़े शराब की दुकानें खुल ही गई हैं। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद दो जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है, कर्फ्यू वाले स्थानों पर शराब की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या में हुई बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें |
Corona in Rajasthan: राजस्थान में बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े
मंगलवार को प्रतापगढ़ शहर में शराब की दुकानें खोली गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें बुधवार को खोली गई। शराब की दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी पर गोले भी बनाए गए हैं। जिससे लोगों के बीच दूरी बनी रहे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की दुकाने खुलेगी, सोशल डिस्टेंसिंग रखकर शराब की बिक्री होगी,वहीं ग्राहकों के हाथों को सेनेटराज से धुलवाने जाएंगे।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर से ऑरेंज जोन में आया प्रतापगढ़, मिले कोरोना पॉजिटिव केस
यह भी पढ़ें |
प्रतापगढ: मुंबई से लौटे पिता-पुत्र मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में बढ़ाई गई स्क्रिनिंग
इसके लिए सभी ठेकेदारों को निर्देश भी दिए गए है कि वह अपनी दुकानों पर सैनेटाइजर की बोतलें भी रखे। उन्होंने बताया कि शराब की दुकानों पर अनुमति केवल शराब बेचने की है, शराब की दुकानों पर बैठ कर शराब पीने की अनुमति किसी को नहीं दी गई है।