चीन में काेरोना वायरस संक्रमित मां ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया

डीएन ब्यूरो

उत्तर-पूर्वी चीन के हिलाेंगजियांग प्रांत में कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। मीडिया रिपोर्टों में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

काेरोना वायरस संक्रमित मां ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया
काेरोना वायरस संक्रमित मां ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया


हारबिन: उत्तर-पूर्वी चीन के हिलाेंगजियांग प्रांत में कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। मीडिया रिपोर्टों में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के तीन नये मामले

रिपोर्टाें के अनुसार इस महिला को 38 हफ्ते का गर्भ था तो वह काेरोना वायरस संक्रमण से पाजिटिव पाई गई थी और ये परीक्षण गुरुवार को किए गए थे।

यह भी पढ़ें | मलेशिया में तीन लोगों में पाया गया कोरोना वायरस

हारबिन शहर के सरकारी अस्पताल के उपाध्यक्ष ना हुई ने पत्रकाराें को बताया कि चिकित्सकों ने महिला का सिजेरियन आपरेशन किया और इस प्रकार जन्मी यह बालिका स्वस्थ पाई गई है। इस शिशु के दो बार कोरोना वायरस के परीक्षण किए गए हैं जो अब तक निगेटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के प्रकोप पर, WHO ने घोषित की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

यह भी पढ़ें | चीन से सारण आयी लड़की को कोरोना वायरस की आशंका

शुरू में गुरुवार काे इस महिला को बुखार था जो रविवार को सामान्य हो गया था और मां तथा यह बच्ची दोनों ही स्वस्थ हैं। इन दोनों को अलग वार्ड में रखा गया है और चिकित्सक उनकी हालत पर कड़ी नजर रख रहे हैं। (वार्ता) 










संबंधित समाचार