चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 2835, हजारों प्रभावित
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 47 और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या 2835 हो गयी है तथा इससे प्रभावित लोगों की कुल संख्या 79251 पर पहुंच गयी है।
बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 47 और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या 2835 हो गयी है तथा इससे प्रभावित लोगों की कुल संख्या 79251 पर पहुंच गयी है।
यह भी पढ़ें |
चीन में वायरस का कोई घरेलू मामला सामने नहीं आया, विदेश से आने वाले संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी
चीन की स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को बताया कि देश के 31 प्रांतों के विभिन्न अस्पतालों में अब तक इस संक्रमण के 79251 मामले सामने आये थे जिनमें से 37414 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती है। बीमारों में से 7664 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 39002 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
यह भी पढ़ें |
दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप, अबतक 3200 मौतें
स्वास्थ्य समिति के अनुसार इस घातक विषाणु के संक्रमण के 427 नये मामले दर्ज किये गये हैं इस संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने से यह आंकड़ा बढ़कर 2835 हो गया है।