पढिये, कोरोना संक्रमण से जुड़ी ये अच्छी खबर.. रिकवरी रेट बढा रहीं उम्मीदें
देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी है, जिसकी जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। जानिये, कोरोना को लेकर इस अच्छी खबर का पूरी विवरण..
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही बढ़ोत्तरी दिख रही हो, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा, जो देश के लिये एक अच्छी खबर है। देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 60,490 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मार्च में 7.1 फीसदी रिकवरी रेट था, जो अब बढ़कर 41.61 प्रतिशत हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से संबंधित मामलों की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक प्रत्येक लॉकडाउन के साथ देश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत भी बढ़ रहा है, जो एक अच्छा संकेत है।
मंत्रालय के मुताबिक दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारे यहां संक्रमण के मामले भी काफी कम रहे हैं। मृत्यु दर के मामले में भी हम ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं।
आंकड़ों से समझिये स्थित को
यह भी पढ़ें |
Health Bulletin: कोरोना के 381 मरीज और ठीक हुए , रिकवरी दर 22 प्रतिशत से अधिक
देश में मृत्यु दर के मामले में भी सुधार हुआ है। पहले मृत्यु दर 3.03 फीसदी थी, जो अब 2.87 हो गई है।
जब पहला लॉकडाउन लगाया था तब ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 7 प्रतिशत के आसपास थी। दूसरे लॉकडाउन में यह ठीक होने की दर 11.24 फीसदी और तीसरे लॉकडाउन में यह बढ़कर 26.59 फीसदी हो गया।
मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर 41.61 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
दुनिया में अब तक मौत की दर प्रति लाख आबादी में 4.4 रही जबकि भारत में प्रति लाख आबादी में 0.3 लोगों की मौत हुई।
यह भी पढ़ें |
COVID 19 News in India: देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए पिछले 24 घंटे में कितने नए मामले आए सामने
संक्रमण से 50 फीसदी मौत बुजुर्गों की हुई। केंद्र बुजुर्गों की सेहत का पूरा ख्याल रख रही है।
देश में आज 612 लैब हैं, जो कोरोना वायरस की टेस्टिंग कर रही हैं।
देश में 430 सरकारी लैब और 182 प्राइवेट लैब हैं। देश में अभी एक दिन में औसतन 1.1 लाख टेस्टिंग हो रही है।