फतेहपुर: बिंदकी में दंपती के साथ मारपीट, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव में दंपती की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दंपती के साथ मारपीट
दंपती के साथ मारपीट


फतेहपुर: जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव में दंपती की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  

झगड़े की वजह बनी धूल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना उस समय हुई जब योगेंद्र सिंह (52) पुत्र राम सिंह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे। इस दौरान पड़ोसी रामू, श्यामू और विमल वहां पहुंचे और झाड़ू से उड़ रही धूल को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर पड़ोसियों ने गाली-गलौज करते हुए योगेंद्र सिंह पर हमला कर दिया। इस बीच जब उनकी पत्नी रामश्री (47) उन्हें बचाने आईं, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मारपीट के दौरान आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दंपती को बुरी तरह पीटा जा चुका था। घायल योगेंद्र और रामश्री को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।  

वीडियो के आधार पर कार्रवाई
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मारपीट और गाली-गलौज साफ-साफ रिकॉर्ड है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई तथा कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार