Road Accident in UP: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 10 घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में बुधवार सुबह भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: जनपद में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। नेशनल हाई वे 2 पर  मुंडेरा प्रयागराज से नोएडा जा रही बारातियों से भरी बस (Bus) हादसे का शिकार हो गई, बारातियों से भरी टूरिस्ट बस ट्रेलर (Trailer) से जा टकराई (collided) जिससे मौके पर एक महिला (Women) सहित तीन लोगों की मौत (Dead) हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। 

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीन बारातियों की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

भीषण हादसा में क्षतिग्रश्त बस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एसएसजी कॉलेज के पास का है। हादसे में मृककों की पहचान 40 वर्षीय सरोज सिंह पत्नी रामेश्वर, पांच वर्षीय आदित्य उर्फ किट्टू और 12 वर्षीय कुमकुम पुत्री आमोद के रुप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी बस

जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी बस रात्रि लगभग 1 बजे प्रयागराज से नोएडा में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए निकली थी। तभी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एसएसजी कॉलेज के समीप दुर्घटना का शिकार हो गई। बस नेशनल हाइवे पर खड़े एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी। 

सड़क हादसे के पीड़ित

हादसा इतना भयावह था बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में मौके पर एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार