Covid-19 in India: देश में सामने आये ढ़ाई लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज, जानिये पिछले 24 घंटों का हाल
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी है। कुछ राज्यों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये देश में कोरोना की ताजा स्थिति
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी है। कुछ राज्यों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़े चिंतजानक बने हुए हैं। कोरोना से साथ ही नया वैरिएंट ओमिक्रान के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के ढाई लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। फिलहाल देश में कोविड संक्रमण दर 15.2 फीसदी पर है. वहीं देश में कोरोना एक्टिव केस 22 लाख से ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, जानिये पिछले 24 घंटों का पूरा हाल
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए, वहीं 2,67,753 रिकवरी हुईं और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।. देश में अबतक 4,90,462 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 3,70,71,898 लोगों ने कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में अभी कोरोना के 22,36,842 (एक्टिव केस) मरीज हैं।
इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए थे, जो पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना मामलों से 50,190 कम है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में कोरोना के 3.37 लाख नये मामले आये सामने, जानिये 24 घंटों का पूरा हाल