COVID-19 News in India: भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार के पार पहुंचे नए केस
देश में कोरोना के बढ़ते मामले हालातों को और बुरा बना रहे हैं। पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के नए मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जानें ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। आए दिन ताजा आंकड़ें डराने वाले हैं। कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,32,730 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हुई। 2,263 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस के 59.12% सक्रिय मामले पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से हैं।
यह भी पढ़ें |
COVID 19 News in India: कोरोना के मामलों में फिर उछाल, जानिए पिछले 24 घंटे में कितने मामले आए सामने
India reports 3,32,730 new #COVID19 cases, 2,263 deaths&!,93,279 discharges in the last 24 hours
Total cases: 1,62,63,695
Total recoveries: 1,36,48,159
Death toll: 1,86,920
Active cases: 24,28,616
Total vaccination: 13,54,78,420#DynamiteNewsCovid19Awareness @MoHFW_INDIAयह भी पढ़ें | COVID-19 News in India: देश में टूटे कोरोना का सारे रिकॉर्ड, जानिए पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़े
— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 23, 2021
वहीं दूसरी ओर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हुआ है। देश में पिछले कई दिनों से एक दिन में रिकॉर्ड किसी भी देश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। बता दें कि इस वक्त देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी खबरें आ रही है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक अहम बैठक की है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4147 बढ़कर 7,01,614 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 62,298 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 33,30,747 हो गयी है जबकि दूसरे दिन भी 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 62,479 हो गया है।