COVID-19 News in India: घटते मामलों के बाद भी भारत में कोरोना का स्थिति चिंताजनक, नहीं घट रही मौतें, जानिए ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में 25 दिन बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सबसे कम मिले हैं। इसके बाद भी देश में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, क्योंकि मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। जानिए ताजा आंकड़े डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत में कोरोना की  स्थिति चिंताजनक (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना की स्थिति चिंताजनक (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन कोविड मरीजों के मरने वालों की संख्या अभी गिरावट नहीं आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में COVID 19 के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई। 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है। 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हुआ।

यह भी पढ़ें | COVID 19 News in India: कोरोना के मामलों में फिर उछाल, जानिए पिछले 24 घंटे में कितने मामले आए सामने

मंत्रालय ने बताया कि 74.69 प्रतिशत एक्टिव केस 10 राज्यों में हैं. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 456 नए मामले आए और 262 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 10.40 फीसदी पर आ गया है, जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।

यह भी पढ़ें | COVID 19 News in India: देश में कोरोना के ग्राफ में बढ़ोतरी, बढ़ रही मौतों की संख्या, जानिए क्या है ताजा आंकड़े

यूपी में बीते एक दिन मे कोरोना संक्रमण के 10,682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 24,837 लोग स्वस्थ हुए हैं। एक दिन में 311 मरीजों ने जान गंवा दी। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 17,546 हो गया है। वहीं, कुल मामलों की संख्या 16,19,645 हो गई है। बीते एक दिन में 2.67 लाख सैंपल की जांच के साथ प्रदेश में अब 4.46 करोड़ सैंपल की जांच की जा चुकी है।










संबंधित समाचार